दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जिला कलेक्ट्रेट परिसर का है।जहां रविवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे हाथों में हथकड़ी लगा एक आरोपी कलेक्ट्रेट परिसर में टहलता हुआ नजर आया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हाथों में हथकड़ी होने के बावजूद अकेले टहल रहे आरोपी की तस्वीर को देखते हुए माना जा रहा है कि पुलिस की बड़ी लापरवाही है।