पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत में विकास की कहानी लिख रहे सीयर ब्लॉक का ससना बहादुरपुर गांव इन दिनों क्षेत्र में विकास के पैमाने पर ने गांव के लिए एक मिसाल सा बन गया है। गांव के अधिकांश सड़कों का निर्माण, सीसी रोड और रंगीन इंटरलॉकिंग की चमक यहां के विकास की कहानी को स्वयं ही बयां कर रहा है।