माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के रामपुरा थाना के अंतर्गत मई गांव में 9 वर्षीय बालक को सर्प ने काट लिया, सर्प के काटने से उसकी हालत बिगड़ गई,रामपुरा अस्पताल से उसे उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों हालत गंभीर देखते हुए झांसी रेफर कर दिया,जहां उसको आज दिन शनिवार समय 6 बजे मृत्य घोषित कर दिया,मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।