गुमला पालकोट रोड स्थित बघिमा टुकु टोली के पास स्कूटी का हैंडल लॉक होने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूटी चालक प्रीतम उरांव उसकी पत्नी सनियारों कुमारी पुत्र 6 वर्षीय अभिषेक उरांव और ढाई वर्षीय अभिमन्यु उरांव सेमरडीह गांव से अपने घर लौट रहे थे। घटना में दोनों बच्चे को ज्यादा चोट लगी। एंबुलेंस से सभी को अस्पताल लाया गया।