दमोह सुबह GRP प्रभारी महेश कोरी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जहां आज रविवार दोपहर 3 बजे रनेह थाना में पदस्थ रहली थाना क्षेत्र के काछी पिपरिया निवासी आरक्षक प्रदीप रैकवार उम्र 26 वर्ष की लुहारी और वनगांव के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दुखद मौत की घटना सामने आई है। जिन्हें जिला अस्पताल आलय जाने पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।