शनिवार को सुबह 6:00 प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेएलएन अस्पताल में एक जटिल ऑपरेशन कर मरीज को नहीं जिंदगी दी गई इस जटिल सर्जरी के दौरान मरीज की जान पर बनाई थी लेकिन डॉक्टर की सतर्कता और टीमवर्क ने बड़ा हादसा टालते हुए मरीज की श्वास नली से सांस सेंटीमीटर लंबा फंसा हुआ नकली दांत निकाल कर मरीज को नई जिंदगी दी।