बाड़मेर शहर में पहली बार देह त्याग का उत्सव मनाया गया है। वकील मीठालाल जैन ने 18 अगस्त को 84 साल की उम्र में संथारा लिया था। शनिवार दोपहर 12:00 बजे उनकी बैकुंठी यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। संथारा शव यात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उमड़े । बैकुंठी यात्रा में ढोल नगाड़े बैंड डीजे के साथ लोग णमोकार मंत्र का जाप करते हुए मुक्तिधाम की...।