हिंडोरिया बांदकपुर मार्ग चौराहे पर एक ट्राला फंस गया, बीच सड़क पर ट्राला की फंसने से हिंडोरिया बादकपुर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया सोमवार शाम करीब 6,30 बजे मामले की सूचना मिलने पर हिंडोरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया।