सवाई माधोपुर जिला प्रशासन ने गुड गवर्नेंस की मिसाल पेश करते हुए ‘अपना गांव ऐप’ लॉन्च किया। कलेक्टर कानाराम और सीईओ गौरव बुडानिया ने बुधवार शाम 4 बजे बताया कि ऐप पूरी तरह सरल और सुरक्षित है। बिना लॉगिन या पासवर्ड के लोग लिखित या वॉइस संदेश से शिकायतें दर्ज कर सकेंगे। सफाई, पेंशन, पीएम आवास, आपदा राहत और नरेगा जैसी सेवाओं के लिए सीधे आवेदन संभव होगा। फोटो अपलो