सराय रंजन थाना क्षेत्र के न 322 पुल के किनारे मिली राजद नेता के पुत्र की लाश के मामले में पुलिस की छानबीन तेज हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी संजय कुमार पांडे, एफएसएल की टीम,नेता रंजीत निर्गुणी आदि मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर व्यापक छानबीन शुरू की।