जिला हरदोई के थाना सुरसा गांव मोहकमपुर निवासी जमील पुत्र रामबख्श ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया उन्होंने अपनी बहन की शादी पुवायां थाना क्षेत्र के गांव सुनारा बुजुर्ग निवासी मोशिन के साथ की थी वह अपने बहन की विदा करने अपनी बहन के सुसराल आया था विदा करने को लेकर उनके बहनोई मोशिन और साले जमील में विवाद हो गया विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई।