श्री भारतवर्षीय बरनवाल युवक संघ का चुनाव वाराणसी स्थित सेवा सदन में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से राष्ट्रीय महामंत्री मिर्जापुर के इंजीनियर विवेक बरनवाल को चुना गया। इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड के शिवराम निशांत को बनाया गया। इस मौके पर संगठन उपाध्यक्ष शरद बरनवाल, महामंत्री पंचानन बरनवाल, संयुक्त मंत्री आशुतोष, संजय मोदी, नरेंद्र बरनवाल समेत अन्य रहे।