अयोध्या। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 6 और 7 सितंबर को जिले में संपन्न होगी। इसके लिए अयोध्या में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी।