छिंदवाड़ा। पुलिस ने शहर और जिले में ब्लैक फिल्म लगी कारों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। यातायात पुलिस और थानों की टीम ने अभियान चलाकर 40 कारों से काली फिल्म हटाई और 124 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की। इसमें कुल ₹51,100 का समंस शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही एक बुलेट बाइक से मॉडिफाइड साइलेंसर भी निकाला गया।यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे ने आज