जंदाहा थाना क्षेत्र के कजरी बुजुर्ग गांव में बासकित पर्चा में प्राप्त जमीन को जबरन कब्जा कर मकान निर्माण करने का विरोध करने पर एक महिला को मारपीट कर गंभीर जख्मी कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जख्मी महिला का इलाज जंदाहा सरकारी अस्पताल में कराया घग है। इस मामले में कजरी बुजुर्ग निवासी नंदन राम की पत्नी सिरजा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।