बसपा प्रदेश महासचिव लेखराज ने शनिवार करीब 11 बजे वीडियो व्यान जारी कर सर्व समाज से अपील क़ी है कि जातिवाद को हमेशा के लिए बाय -बाय कर दें. कहा अभी भी कुछ लोग जातिवाद को हबा देने का प्रयास कर रहे हैं. बताया ऐसा ही पहली सितंबर को भी सामने आया जब एक व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था. वाद में उसने माफ़ी मांग जान छुड़बाई थी