करनैलगंज थाना क्षेत्र मे दहेज हत्या के मामले मे पुलिस ने आरोपी कदरुन निशा पत्नी स्व.साकिर अली को गिरफ्तार किया है। वादी जमील ने तहरीर मे बताया था कि उसकी बहन राकिया बानो को पति साहिद अली व ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे और 30 अगस्त 2025 को हत्या कर दी। गुरुवार 5 बजे इंस्पेक्टर ने बताया अभियुक्ता को उसके घर मीनापुर से गिरफ्तार किया गया है।