नगर के मोहल्ला सदर बाजार में सिद्धपीठ शिव मंदिर शिवेंद्र पेलेस पर स्थापित गणेश महोत्सव का बुधवार दोपहर 1 बजे नहर पर जाकर भक्तो ने विर्सजन कर दिया।आयोजको द्वारा मंगलवार की रात बारिश के बाद भी पंडाल में सुंदर कांड पाठ का आयोजन कर आरती कर प्रसाद वितरण किया। बुधवार सुबह भक्तो ने धूमधाम से विसर्जन का कार्यक्रम निर्धारित कर रखा था परन्तु युवा व्यापारी हरिवि.......