GP भावगुड़ी के समलोह (बस्तला) में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब हिम राम का मकान गिर गया। इस हादसे में हिम राम की पत्नी हेमलता (40) की मौत हो गई। मृतका अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई हैं। घर में 85 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग महिला भी हैं। नायब तहसीलदार कृष्णगढ़ सूरत सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया। -