मुख्य बाजार स्थित माँ भवानी ज्वेलर्स से 15 सितम्बर की रात हुई बड़ी चोरी को लगभग दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुँच सकी है।चोरों ने सात किलो चाँदी और कई ग्राम सोना चुराया था।उसी रात एक किराना दुकान भी लुटी गई।CCTV फुटेज और फॉरेन्सिक जांच के बावजूद पुलिस खाली हाथ है,जिससे बुधवार 10:00 बजे स्वर्णकार समाज और व्यापारियों में नारजगी।