भगवान गणेश की प्रतिमाओं को भावुक मन से नगर वासी बरुआ नदी के घाट पहुचे।चल समरोज रात्रि 8 बजे से गढ़ी मैदान से प्रारंभ होगा।लेकिन इस पहले ही बहुत से परिवार भगावन गणेश की प्रतिमा के सामने आस्था के साथ नाचते झूमते हुए बरुआ नदी पहुच रहे है।नदी में तेज बहाव होने की वजह से उंचेहरा एसडीएम के द्वारा सभी से रात्रि 10 बजे तक प्रतिमा विसर्जित करने की अपील की है।