ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद, आपसी तनाव तथा थाना स्तर की अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को गुमला जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मासिक थाना दिवस का आयोजन किया गया। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देशानुसार आयोजित इस विशेष अभियान में संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, राजस्वकर्मी तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।