नवादा क्षेत्र के आनाइट में एक छात्र फांसी लगाकर के आत्महत्या कर लिया। मृत छात्रा मूल रूप से अचरज लाल के टोला का रहने वाला बताया गया है। फिलहाल वह अनाइठ में किराए का कमरा लेकर के परीक्षा की तैयारी करता था। आज सुबह में वह पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। पॉकेट से उसके सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें एक लड़की के टॉर्चर का जिक्र किया गया है।