मंगलवार शाम करीब पांच बजे अषाढी वायुरथ मेले के शुभारंभ पर हीरा बल्लभ जोशी गुप्त प्योले को मां भगवती मंदिर से आदित्य महादेव मंदिर लाए। महोत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भुवन चौबे और संरक्षक सचिन जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बुधवार से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।