थाना पिनाहट क्षेत्र के हुसैनपुरा के उपगांव चम्पाराम पुरा में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर नवविवाहिता कीर्ति को प्रताड़ित करने और विषाक्त पिलाकर मारने का मामला सामने आया है। एक मार्च को हुई शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में असंतुष्ट बताए गए। आरोप है कि पति, देवर, ननद, ससुर व सास मिलकर उसे मारपीट कर कमरे में बंद रखते थे। बुधवार को आरोपितों ने जबरन विषाक्त