नवलगढ़ रोड स्थित अपने आवास पर शनिवार को पीएससी चीफ गोविंद डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शनिवार दोपहर 1:00 बजे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पीएससी के गोविंद डोटासरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमले किए। पीसीसी चीफ ने यूडीएच मंत्री के दिए गए बयान पर कहा कि उन्होंने सारी जनता को ही कर बता दिया है।