चारभुजा गढ़बोर मेले का आगाज: भीलवाड़ा से 101 पदयात्रियों का दल पहुंचा। मेवाड़ के प्रसिद्ध चारभुजा गढ़बोर में जलझूलनी एकादशी मेला शुरू हो गया है। इस मेले में दूर-दराज से आए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में, भीलवाड़ा से 101पदयात्रियों का एक दल आमेट पहुंचा है। पदयात्रियों के लिए स्थानीय सामाजिक संस्थाओं और श्री चारभुजा मित्र मंडल द्वारा खास इंतज़ाम किए।