जनपद की थाना बलुआ पुलिस ने चोरी के कई मामलों में वांछित शातिर चोर रोहन निवासी पूरा गणेश को नाथूपुर तिराहा से रविवार दोपहर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध असलहा एक फायरशुदा कारतूस और ₹11400 नगद बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बलुआ धीना अलीनगर सहित कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातों का खुलासा किया। जेल भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।