बागपत। शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव निवासी चंद्रपाल ने शनिवार को करीब दोपहर 12:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि करीब एक हफ्ते पूर्व उनके परिवार की लड़की की विवाहिता बिना बताए घर से फरार हो गई थी। इस घटना के बाद विवाहिता के परिजन नाराज होकर उनके घर पर आ धमकी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।