गुना नानाखेड़ी मंडी में 21 अगस्त रात में कर्नलगंज निवासी अनिल करोसिया की हत्या की गई थी। 23 अगस्त को एसपी अंकित सोनी ने बताया, मृतक के एक महिला से अवैध संबंध थे एक युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। परिजनों ने प्लानिंग कर ऑनलाइन चाकू मंगाया, उसी से हत्या कि गई। 22 अगस्त को 7 आरोपी गिरफ्तार किए है, एक आरोपी फरार है। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए है।