मध्य प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से भोपाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा तालाब देपालपुर का बनेडिया तालाब है। हाल ही में बारिश हुई जिसके बाद अब पूरी तरह से वह क्षमता से भरकर लबालब हो चुका है। तालाब से ओवरफ्लो होकर गिरता पानी यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। शुक्रवार सुबह 8 तालाब की बांध जैसी दीवार से दूध की धार की तरह झरने के रूप में पानी गिरता हुआ दिखाई