सोमवार को दोपहर करीब 1बजे जेसीबी व ट्रैक्टरट्राली पर विभागीय कार्रवाई करने के बाद बापस जा रहे परिवहन विभाग के पीटीओ विवेक कुमार की निगाहें एक ईंटों भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पर पड़ गई जिसे कब्जे में लेकर संबधित चकरनगर थाने में खड़ा कराया गया ट्रैक्टर स्वामी मनोज सिंह निवासी रोन जिला भिंड के द्वारा विभिन्न दस्तावेज उपलब्ध न होने पर 62000₹ का जुर्माना किया गया।