श्योपुर। कराहल तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह 08 बजे बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। ग्राम पंचायत गोठरा और सरारी के बीच से गुजरने वाले धोबनी नाले में दो दूधिया पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक को ग्रामीणों ने बचा लिया जबकि दूसरा अब तक लापता है, जिसकी रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी है।