देवकाली तिराहे पर मुख्य मार्ग पर नाले का ढक्कन लंबे समय से खुला पड़ा है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार शाम करीब 5 बजे स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह मार्ग गणेश पूजा, दुर्गा पूजा और बड़ी दिवाली मंदिर दर्शन के लिए प्रमुख रास्ता है। ऐसे में यहां भीड़ बढ़ेगी, और यह खुला नाला दुर्घटना का कारण बन सकता है।