रिटायर्ड पुलिसकर्मी को सीओ सिटी कार्यालय पुलिस लाइन के सामने दबंग द्वारा गर्दन पड़कर जमीन पर पटक दिया गया। जिससे बुजुर्ग बेहोश हो गया। गणेशपुरम कॉलोनी कजरवा का पोखरा निवासी श्रीजेश कुमार 70 वर्ष ने बताया कि वह बच्चों को लेने के लिए स्कूल जा रहे थे रास्ते में एक शराबी सड़क पर पड़ा था जिसे उठाने का प्रयास किया तो दबंग उनसे उलझ किया और जमीन पर पटक दिया।