खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत अगुवानी पंचायत के खनुवा राका निवासी गुड्डू यादव की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है। शुक्रवार को परबत्ता थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि 21 वर्षीय गुड्डू बीते 11 सितंबर को घर से घास लेने के लिए निकला था। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा।