मुख़्तार अंसारी के मौत के बाद भी उनके परिवार की कानूनी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दो दिन पूर्व गुरुवार की कार्रवाई में मुख़्तार की पत्नी अफ़सा अंसारी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर है। गाज़ीपुर में पहले से ही फरार आफ्सा अंसारी पर गाजीपुर में पचास हज़ार का और मऊ जिले से भी पचास हजार का इनाम घोषित है ।