अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के रत्नागिरी पर्वत स्थित आकाशीय रज्जुपथ (रोपवे) पर मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे के करीब आपात स्थिति से निपटने के उद्देश्य से NDRF की 9वीं वाहिनी टीम और रोपवे तकनीकी दल द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल आपदा अभ्यास किया गया।इस अभ्यास का परिदृश्य इस प्रकार तैयार किया गया था कि 08 सीटर रोपवे में यात्रा कर रहे चार पर्यटक, तकनीकी खराबी