भेरूंदा सिविल अस्पताल आय दिन मरीजों के परिजनों के द्वारा ड्यूटी डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटनाएं की जा रही है।इस गलत दुर्व्यवहार से परेशान होकर आज भेरूंदा अस्पताल के डाक्टरों सहित पूरे मेडिकल स्टाफ ने अस्पताल के गेट पर धरना दिया और उसके उपरांत भेरूंदा sdm कार्यालय पहुंच कर sdm को ज्ञापन दिया है।