हनुमना में किसानों के भारी विरोध के बाद सीएम आगमन से पहले डबल लॉक में 7 ट्रक यूरिया खाद पहुंची कलेक्टर ने प्रबंधक को वितरण करने के निर्देश दिए हैं।मऊगंज जिले के देवतालाब और बहुती जलप्रपात में 7 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन होने जा रहा है पर खाद न मिलने से किसान काफी आक्रोशित थे आज 5 सितंबर की सायंकाल 5 बजे सात ट्रक खाद डबल लाक मे पहुची है।