अरनोद उपखंड के अंतर्गत चुपना गांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा इस बार भी धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई। रायला निवासी सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित राजेश व्यास ने 18 अगस्त से कथा वाचन प्रारंभ किया। सात दिनों तक चले इस आयोजन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ लेते रहे।