हमीरवास थाना अंतर्गत गांव बिंजावास में विद्युत करंट से एक युवक की मौत हो गई। जबकि युवक को बचाने के प्रयास में तीन युवकों के हाथ झुलस गए। अमित कुमार ने मामला दर्ज करवाया है। बताया कि करंट लगने पर वजीर सिंह को छुड़ाने लगे तो संजय, संकेत और सोमवीर के भी हाथ झुलस गए। वजीर सिंह को बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।