गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में गिद्धौर प्रखंड निवासी नर्सिंह मांझी के पुत्र नीतीश उर्फ टीको मांझी की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक गिद्धौर निवासी शिवेंद्र कुमार रावत के पुत्र सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त जानकारी 10:30 बजे दी गई। घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर दिया।