कामडारा प्रखंड क्षेत्र के गांव हांंजड़ा मे तीन दिन पूर्व एक नाबालिग भटक कर पहूंचा था।।जो बसिया प्रखंड के क्षेत्र के गांव ईटम का रहनेवाला है।वह ग्रामीणो को अपना नाम व पता नहीं बता रहा था।जिसे देख ग्रामीणो ने व्हाट्सएप मे बच्चे का फोटो वायरल कर पता लगाया और आज बसिया जिस सदस्य और मुखिया बीरेंद्र की मौजूदगी मे ग्रामीणो ने परिजनों को सौंपा।