राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हियामार में सोहन को राधाबाई ने डंडे से मारकर घायल कर दिया। थाने में की गई शिकायत में सोहन ने बताया कि राधाबाई उसकी बाड़ी से गुजर रही थी ।जिस पर उसने आपत्ति जताई तो उसने डंडा फेंक कर उसे मारा ।जिससे उसके आंख के पास गंभीर चोट आईहै। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दीहै।