जवाली के पीड़ित प्रवीण व उसके परिवार ने सोमवार दोपहर बाद करीब दो मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने सीएमओ पठानकोट, सीएमओ धर्मशाला, मुख्यमंत्री पंजाब, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से लिखित निबेदन कर इंसाफ को अपील क़ी है. इसी मुद्दे पर पीड़ित प्रवीण ने वताया वह कुछ समय पूर्व किडनी में पथरी होने क़ी बजह से बीमार हुआ था.