गोपालपुरा के सींगपुरा गांव में मोरेल नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया कच्चा बांध टूट गया। जिससे अचानक मोरेल नदी में उफान आने से सोनड़-कल्लावास मार्ग पर बनी रपट पर दिनभर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन पूर्णतया बाधित रहा। वहीं कल्लावास से चौपड़ा बालाजी होते हुए तूंगा जाने वाले मार्ग पर भी नदी का बहाव तेज होने से वहां भी यातायात बाधित रहा। बांध के टूटने की सू