नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर सलैया थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विद्या शंकर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ने वाले सलैया के पकरी सोहया पथरा आदि जगह सत्यापन किया गया है।