हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर चलती स्कॉर्पियो कर का स्टेरिंग छोड़कर बोनट पर चढ़कर स्टंट बाजी व रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसका हापुड़ पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कार्पियो कार चालक को मय कार सहित हिरासत में लेकर एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर उक्त कार का कुल 30500 का चालान व कार को सीज किया गया है।