पुलिसकर्मी और कुछ युवकों की ईमानदारी के चलते बुजुर्ग के ATM में फंसे पैसे करीब 10 दिन बाद शनिवार को मिल गए। दरअसल जयपुर के रहने वाले राकेश जैन 2 सितंबर को अलकापुरी स्थित SBI के ATM में गए थे जहां उन्होंने 20 हजार निकालने की कोशिश की लेकिन पैसे नहीं निकले इस दौरान कुछ युवक वहां पहुंचे और उन्होंने इस पैसे को पुलिस थाने में जमा कर दिया जिसे, शनिवार को सौंप दिए।